कुटुंबप्रबोधन मातृशक्ति आयाम काशी प्रान्त और प्रभुजन सेवा ने मलिन बस्तियों के बच्चों संग मनाई दीपावली

सामाजिक संस्था कुटुंबप्रबोधन मातृशक्ति आयाम काशी प्रान्त और प्रभुजन सेवा के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली के पावन अवसर पर दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मलिन बस्तियों के जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पटाखे, कपड़े, मिठाइयां, चिप्स-नमकीन तथा पठन-पाठन की सामग्रियां वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बच्चों तक खुशी और उत्सव की भावना पहुँचाना था।कार्यक्रम की संयोजिका वरिष्ठ समाजसेविका लक्ष्मी पाठक एवं नीता सिंह ने संयुक्त रूप से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों व उपस्थित लोगों से सुरक्षित पटाखे जलाने और रासायनिक खाद्य पदार्थों के सेवन से बचने की अपील की।इस आयोजन में कई सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं ने सहयोग किया, जिनमें प्रमुख रूप से नादान परिंदे साहित्य मंच, साक्षी क्रिएशन, भू देवश्री ट्रस्ट और त्रिलोकी संगम शामिल रहीं।

कार्यक्रम में काशी के प्रकांड वैदिक विद्वान के. वेंकटरमण घनपाठी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। मौके पर नीता दीदी, शिवम तिवारी, नलिनी पाठक, रेखा सिंह, रजनी जायसवाल, दिलीप खन्ना, नीता मित्रा, प्रियंका गुप्ता, डॉ. कल्पना, डॉ. आस्था सिंह, डॉ. सुबाष चन्द्र, झरना भट्टाचार्या, साक्षी महरोत्रा, देवश्री-अवधेश पाठक, अभिलाषा श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन पांडे, सुनीता सिंह, मनोरमा दीदी, दिलीप सिंह, मयंक श्रीवास्तव, श्रीकांत पाण्डेय, बृजेश पाठक, शिखा वर्मा, नेहा दुबे, निधि, सुषमा सिंह तथा तारा मेडिकल के विनोद त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच मिठाई वितरण के साथ सभी ने दीप प्रज्वलित कर सामाजिक समरसता और खुशियों के दीप जलाने का संकल्प लिया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post