प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 127वें संस्करण को सुना गया

रविवार को गीता मंदिर गेट पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 127वें संस्करण का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए छठ महापर्व की महिमा का उल्लेख किया और देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने आगामी 7 नवंबर को वंदे मातरम् गीत की 150वीं जयंती को पूरे देश में मनाने का आह्वान किया। 

साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक लाने पर भोजन उपलब्ध कराने की पहल, सरदार वल्लभभाई पटेल व भगवान बिरसा मुंडा जी के योगदान तथा हैदराबाद के रजाकारों से संघर्ष और दक्षिण भारत में कॉफी की खेती जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय गुप्ता (पूर्व पार्षद) रहे। संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शंकर जायसवाल ने प्रस्तुत किया।

इसी कड़ी में चितईपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 39 में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सुसुवाही क्षेत्र के पार्षद सुरेश पटेल ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।

पार्षद सुरेश पटेल ने बताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से लगातार ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों से संवाद स्थापित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएँ दीं और इस पर्व को सामूहिक सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया।सुरेश पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल की 185वीं जयंती पर भी विस्तार से चर्चा की और देशवासियों से ‘रन फॉर यूनिटी’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। साथ ही, उन्होंने 7 नवंबर को वंदे मातरम गीत की 150वीं जयंती मनाने की बात कही और गीत के हर शब्द के अर्थ व महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में सुरेश पटेल ने सभी नागरिकों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post