चुनाव आयोग करेगा विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की घोषणा, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग देशभर में होने वाले विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी मिलकर देशभर में SIR की तारीखों की औपचारिक घोषणा करेंगे।सूत्रों के मुताबिक, आयोग अगले हफ्ते से SIR प्रक्रिया की शुरुआत कर सकता है। शुरुआती चरण में 10 से 15 राज्यों में यह अभियान चलाया जाएगा। उन राज्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां अगले एक साल के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें प्रमुख रूप से असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं, जहां 2026 में चुनाव प्रस्तावित हैं।चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन राज्यों में फिलहाल स्थानीय निकायों के चुनाव होने वाले हैं, वहां अभी SIR नहीं किया जाएगा। 

 इसका कारण यह है कि स्थानीय स्तर के कर्मचारी निकाय चुनावों में व्यस्त रहेंगे और SIR प्रक्रिया में समय नहीं दे पाएंगे। ऐसे राज्यों में स्थानीय चुनावों के बाद SIR कराया जाएगा।विशेष इंटेंसिव रिवीजन के तहत मतदाता सूची का अद्यतन, नई वोटर आईडी के लिए आवेदन, नाम, पता या फोटो सुधार जैसी प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। आयोग का उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची को पूरी तरह सटीक और अपडेटेड बनाना है।आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा, राज्यों की सूची और आवेदन की समयसीमा साझा करेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post