वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती और उनके मासूम बच्चे को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ट्रक के पहिए के नीचे फंस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही भीटी चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को पीछे हटाकर शवों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि शव टायरों और सड़क में बुरी तरह चिपक गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया।पुलिस के अनुसार, मृत दंपती की उम्र लगभग 35-36 वर्ष के बीच है, जबकि बच्चा करीब एक वर्ष का था। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
उनकी पहचान होने के बाद पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले खतरों की याद दिलाता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

