देवनाथपुरा स्थित नवसंध सांस्कृतिक समिति द्वारा सोमवार की रात धार्मिक उल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मां काली की प्रतिमा का पूजन-पाठ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बंगाल की बंग पूजा पद्धति से हुई, जिसमें मां काली से मानव समाज की दानवीय और आतंककारी शक्तियों से रक्षा की प्रार्थना की गई।
पूजन के दौरान पूरे परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण और भक्ति संगीत की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने मां काली से शांति, सुख और समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. प्रभात सिंह, पिन्टू गौतम, चक्रवर्ती अशिम कुमार दास, अभिजीत दास, जैन कुमार, राजू चक्रवर्ती, अरुण कुमार भट्टाचार्य, विकास यादव, संजय त्रिपाठी सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Tags
Trending