दीपों के पर्व दीपावली पर काशी की गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक रोशनी और उत्साह का आलम देखने को मिला। पूरे शहर में आतिशबाजी की गूंज से आसमान देर रात तक जगमगाता रहा। लोगों ने परिवार और मित्रों के साथ जमकर पटाखे छोड़े और पर्व की खुशियाँ साझा कीं।
घरों में रंग-बिरंगी रंगोलियों ने दीपावली की सुंदरता में चार चाँद लगाए। मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों तक आकर्षक विद्युत झालरों से सजे प्रतिष्ठान और घरों की रौनक देखते ही बनती थी। छोटे-बड़े, महिला-पुरुष सभी दीपों की रोशनी और आतिशबाजी का आनंद लेते नजर आए।वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर भी भगवान लक्ष्मी और गणेशजी का विधि-विधान से पूजन किया गया। पूजन के बाद दुकानों और दफ्तरों को रोशनी और फूलों से सजाया गया।पूरे शहर में दीपों की ज्योति, आतिशबाजी की चमक और खुशियों की गूंज ने काशी की रात को अविस्मरणीय बना दिया।
Tags
Trending