मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में दीपावली का पर्व अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में दीपों की जगमगाहट और भक्तों की आस्था का उजास चारों ओर छा गया।रातभर मंदिर की साज-सज्जा में जुटे श्रद्धालुओं की आंखों में उत्साह और भक्ति का भाव झलकता रहा। सुबह ठाकुरजी के पूजन-अर्चन एवं आरती के साथ पर्व की विधिवत शुरुआत हुई। इस अवसर पर मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास महाराज के सानिध्य में गुजराती समाज की महिलाओं और युवतियों द्वारा सामूहिक दीपदान किया गया।
रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में आतिशबाजी और डांडिया नृत्य का शानदार आयोजन हुआ। एक ओर भावना भगत, जागृति पाटीदार, खुशी, उर्मिला, डॉ. चार्मी, रमिला, राधे, रोमिल, पीयूष कुमार, घनश्याम भाई पटेल, दिव्येश, मुकेश परमार, महेश, राहुल भगत, डॉ. पूनम, सहज पटेल, मनाली, शिवम पटेल, कृणाल और वासु भगत सहित सैकड़ों युवक-युवतियाँ डांडिया खेलने में मग्न रहे, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालु आतिशबाजी कर त्यौहार की खुशियों में सराबोर दिखाई दिए।पूरे मंदिर परिसर में दीपों और सजावट की रोशनी से भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामी प्रेम स्वरूप दास, परेश भगत, कंचन भगत, भावेश भगत, दिनेश पाटीदार और वासु भगत सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।