कमच्छा स्थित के. टीवी न्यूज चैनल के कार्यालय में धूमधाम से हुआ दीपावली पूजन

शहर के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के टीवी के कमच्छा स्थित कार्यालय में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास एवं पारंपरिक विधि-विधान के साथ मनाया गया। कार्यालय को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और दीपों से सजाया गया था। शुभ मुहूर्त में प्रबंध निदेशक पंकज सिंह ‘डब्लू’ ने मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।पूजन के दौरान चैनल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर हवन किया और सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं सफलता की कामना की। 

वातावरण वैदिक मंत्रों की मधुर ध्वनि से गूंज उठा। पूजा के उपरांत सभी सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक पर्व मनाया।इस अवसर पर पंकज सिंह ‘डब्लू’ ने कहा कि “दीपावली सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि यह एकता, सकारात्मकता और आत्मचिंतन का प्रतीक है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज में रोशनी, सत्य और सद्भाव फैलाएं।”पूजन कार्यक्रम के बाद मिठाइयों का वितरण हुआ और सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यालय में उल्लास, उमंग और आत्मीयता का अद्भुत माहौल बना रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post