थाना लंका पुलिस ने वित्तीय धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए संगठित गिरोह चलाने वाले आरोपी शरद भार्गव को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत की, जिसे अपराध और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाया जा रहा है।पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के पर्यवेक्षण में, थाना लंका प्रभारी निरीक्षक की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शरद भार्गव (पुत्र स्व. ध्रुव भार्गव, निवासी विनायका रेजीडेंसी, लंका, वाराणसी) को टीडीआई इम्पैरर, कुंडली, सोनीपत (हरियाणा) से शनिवार शाम करीब 6 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त शरद भार्गव और उनकी पत्नी ऋचा भार्गव पर संगठित गिरोह बनाकर लोगों से भारी धनराशि ठगने का आरोप है। वादी आशीष कुमार अग्रवाल की तहरीर पर थाना लंका में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, आरोपियों ने व्यापार के नाम पर ₹1.30 करोड़ रुपये लिए थे, जिसमें से ₹45 लाख लौटाए, लेकिन ₹85 लाख का गबन कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त पर इससे पहले भी वाराणसी के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चेतगंज, चौक, कोतवाली और लंका थाने शामिल हैं। आरोपपत्रों में धारा 406, 409, 420, 504, 506, 120-B भा.दं.सं. सहित वित्तीय अपराधों से जुड़ी धाराएं सम्मिलित हैं।फिलहाल थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, और पुलिस टीम अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।