स्वामीनारायण भगवान के दर्शन और खजाना प्रसाद से धन्य हुए भक्त

मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में धनतेरस के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर में देव विग्रहों की श्रृंगारिक झांकी और खजाना प्रसाद के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ पड़े। प्रभु श्री स्वामीनारायण के साथ श्री लक्ष्मी-नारायण, श्री शिव-पार्वती, हनुमान जी और गणेश जी के विग्रहों का पंचामृत स्नान कराकर नूतन वस्त्रों व आभूषणों से अलंकरण किया गया। सुगंधित पुष्पों और नैवेद्य से सजाए गए मंदिर में दिव्य आरती के दौरान पूरा परिसर “जय स्वामीनारायण” के जयघोष से गूंज उठा।

महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के सानिध्य में सम्पन्न इस आयोजन में भक्तों ने दर्शन और खजाना प्रसाद प्राप्त कर स्वयं को धन्य महसूस किया। स्वामी जी ने बताया कि मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी के चरण दर्शन का यह अवसर अत्यंत दुर्लभ होता है। श्रद्धालु मानते हैं कि इस दिन के दर्शन से वर्षभर घर-परिवार में समृद्धि, सुख और धन की वृद्धि होती है।गुजरात से आए सैकड़ों श्रद्धालु एवं स्थानीय भक्तों ने हाथ जोड़कर भगवान से धन, ऐश्वर्य, यश और कीर्ति की कामना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वामी प्रेम स्वरूप दास, परेश भगत, नवीन पुजारी, घनश्याम मेहता, भावेश भगत, दिनेश पाटीदार, डॉ. चार्मी, रमीला, राधे, रोमिल, रमेश, कंचन भगत, जागृति पाटीदार, पीयूष कुमार, घनश्याम भाई पटेल, रजत जी, दिव्येश, वासु भगत, मुकेश परमार, महेश सहित गुजरात से आए सैकड़ों श्रद्धालु और स्थानीय भक्त मौजूद रहे।





 

Post a Comment

Previous Post Next Post