पार्षद सुरेश पटेल ने असहायों संग मनाई दीपावली, फुलझड़ी और मिठाई बांटकर दी शुभकामनाएं

चितईपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसहर बस्ती में दीपावली की पूर्व संध्या पर वार्ड नंबर 39 के पार्षद सुरेश पटेल ने असहाय और जरूरतमंद परिवारों के बीच फुलझड़ी, पटाखे और मिठाई वितरित कर त्योहार की खुशियां साझा कीं।इस अवसर पर उन्होंने बस्तीवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि हर व्यक्ति को इस पर्व की खुशी समान रूप से मिलनी चाहिए।

लॉटरी बैंक के संचालक रोशन पटेल ने बताया कि समाज में कई वर्ग ऐसे हैं जो आर्थिक कारणों से दीपावली की तैयारियां नहीं कर पाते। ऐसे परिवारों तक खुशियां पहुंचाने के लिए वार्ड पार्षद की देखरेख में टीम द्वारा घर-घर जाकर मिठाई और पटाखे वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “हमारा प्रयास है कि कोई भी परिवार दीपावली की रोशनी और मिठास से वंचित न रहे।”इस सेवा कार्य में वार्ड के कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी शामिल रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post