धनतेरस पर भीड़भाड़ के बीच खुद सड़कों पर उतरे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर शहर के बाजारों में उमड़ी भीड़ के बीच पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं सड़कों पर उतरकर व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। वे शनिवार को गोदौलिया क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण हटाओ अभियान का जायजा लिया।पुलिस कमिश्नर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लोगों से भी संयम व सहयोग की अपील की।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया — "धनतेरस का दिन है, और इस अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ रहती है। हमारी पूरी जनपद की पुलिस, लगभग 5000 पुलिसकर्मी, इस समय सड़कों पर तैनात हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारी — अपर पुलिस आयुक्त, डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी और महिला कांस्टेबल — सड़कों पर पैदल गश्त कर रहे हैं।ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए लगभग 1000 पुलिसकर्मी विभिन्न चौराहों पर तैनात किए गए हैं। पीआरबी की गाड़ियां (112) भी पूरे शहर में सक्रिय हैं। हमारा प्रयास है कि कोई भी श्रद्धालु या आमजन खरीदारी के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करे।”गोदौलिया, विश्वनाथ गलियों और दशाश्वमेध क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात नियंत्रण हेतु पुलिस बल लगातार सक्रिय रहा।




Post a Comment

Previous Post Next Post