दीपावली पर्व के आगमन के साथ ही वाराणसी के बाजार रोशनी और स्वाद से सराबोर हो उठे हैं। शहर की नामचीन मिष्ठान भंडारों में मिठाइयों की जगमगाहट देखने लायक है। लहुराबीर स्थित प्रसिद्ध ‘बसंत बहार मिष्ठान भंडार’ भी इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां तरह-तरह की फ्रूट डिज़ाइन वाली मिठाइयां ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही हैं।दुकान के अधिष्ठाता शुभम यादव और प्रकाश चंद्र यादव ने बताया कि दीपावली को देखते हुए दुकान में काजू, बादाम, पिस्ता और सूखे मेवों से बनी खास मिठाइयां तैयार की गई हैं। इस बार कई नए स्वाद और डिज़ाइन पेश किए गए हैं, जिनमें से कुछ मिठाइयां असली फलों की तरह नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि सभी आइटम शुद्ध सामग्री और अनुभवी कारीगरों द्वारा तैयार किए गए हैं, ताकि ग्राहकों को स्वाद और गुणवत्ता का सर्वोत्तम अनुभव मिल सके।
दोनों अधिष्ठाताओं ने ग्राहकों से अपील की कि बाजार में मिलावटी मिठाइयों की बिक्री को देखते हुए मिष्ठान खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता अवश्य जांच लें, ताकि त्यौहार की मिठास बनी रहे।इस दीपावली पर बसंत बहार में तैयार किए गए ये खास फ्रूट मिष्ठान न सिर्फ स्वाद में लाजवाब हैं बल्कि अपने आकर्षक रंगों और सुंदर डिजाइनों से लोगों को खूब लुभा रहे हैं। दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, और हर कोई इन मिठाइयों को अपने घर की मिठास बढ़ाने के लिए ले जाना चाहता है।