काशी में ‘धरतीपुत्र’ को नमन: मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सपा ने लिया 2027 में यूपी जीत का संकल्प

धर्मनगरी काशी के गायघाट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर  भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी युवजन सभा (सयुस) के बैनर तले किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।पांच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन और पूजन संपन्न हुआ। इसके बाद मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर स्वर्गीय नेता को श्रद्धांजलि दी गई। गायघाट को समाजवादी रंग में सजाया गया था, जहां मुलायम सिंह यादव का विशाल कटआउट श्रद्धा का केंद्र बना रहा। सपा कार्यकर्ताओं ने लाल टोपी पहनकर ‘नेता जी अमर रहें’ के नारे लगाए।इस अवसर पर सपा नेताओं ने 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत का संकल्प लिया।सपा प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने कहा कि “मुलायम सिंह यादव हमारे लिए केवल नेता नहीं, प्रेरणा थे। हम उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।”वहीं सयुस महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि “नेता जी ने समाज के कमजोर वर्गों की आवाज उठाई, हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर 2027 में समाजवादी सरकार बनाएंगे।”

कार्यक्रम में अशोक यादव ‘नायक’, पंकज जायसवाल, अनूप खरवार, शुभम सिंह, अमन सेठ सहित अनेक सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।‘धरतीपुत्र’ कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवाद की मजबूत नींव रखी। उन्होंने किसानों, गरीबों और युवाओं के हित में कई नीतियां लागू कीं।सपा नेताओं ने कहा कि उनके आदर्श और विचार आज भी पार्टी के लिए मार्गदर्शक हैं।कार्यक्रम का समापन गंगा आरती और राष्ट्रगीत के साथ हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने ‘समाजवाद अमर रहे’ के नारे लगाए।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post