जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, वाराणसी के सभागार में “यू.पी. ट्रेड शो लोनस्फेयर मेला-2025” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री जॉनसन जायसवाल और विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी वाराणसी ने दीप प्रज्ज्वलन कर मेले की शुरुआत की।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मेष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (उद्योग) महेश कुमार शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष प्रनही वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, और अनेक विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी शामिल हुए।अपने संबोधन में मंत्री जॉनसन जायसवाल ने कहा कि यह मेला देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा— “जब हम अपने देश के उत्पाद खरीदेंगे, तभी भारत सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा।”जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों और लघु उद्योगों को मंच प्रदान करना है ताकि वे अपने उत्पादों को व्यापक बाजार तक पहुँचा सकें।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 4 लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिनमें स्थानीय कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया।
मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें खादी एवं ग्रामोद्योग, एमएसएमई, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, हस्तकरघा, महिला स्वयं सहायता समूह आदि विभागों के उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक, प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।लोनस्फेयर मेला का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता घटाना है।