घबराइए मत, सबकी समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा — “घबराइए मत, हर समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा। हर पीड़ित की शिकायत का प्रभावी निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है।”मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक फरियादी की समस्या को संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ हल किया जाए। गुरुवार देर शाम गोरखपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास किया। अगले दिन सुबह महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने जनता दर्शन का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 200 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।मुख्यमंत्री ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे। जनता दर्शन में शासन और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से सीधा संवाद सरकार की जवाबदेही और पारदर्शिता का प्रतीक है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post