उत्तर प्रदेश के पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वाराणसी में प्रेस वार्ता कर आत्मनिर्भर भारत अभियान और प्रदेश की विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि “भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रहा है।”मंत्री जायसवाल ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार नई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा — “सरकार न केवल रोजगार और उद्योग के अवसर दे रही है, बल्कि जनता को सब्सिडी और प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। आत्मनिर्भर भारत सिर्फ नारा नहीं, यह हमारे देश की नई आर्थिक शक्ति का प्रतीक है।”बसपा की लखनऊ रैली पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री जायसवाल ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा —“बसपा और सपा दोनों ही जनता के मुद्दों से भटक चुकी हैं। सपा का कार्यकाल प्रदेश का सबसे घटिया कार्यकाल था, जब लूट-खसोट और भ्रष्टाचार चरम पर था।
जनता अब इन पार्टियों को अच्छी तरह पहचान चुकी है।”उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य “विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता” है, न कि जाति या तुष्टीकरण की राजनीति।प्रेस वार्ता के अंत में मंत्री जायसवाल ने नेता जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा — “हमारे पुरखों की प्रेरणा ही हमें राष्ट्र निर्माण की राह पर अग्रसर रखती है।”