बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक्खान गांव में मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बकरी को लेकर दो परिवारों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, नट बिरादरी की सुगिया देवी और विंदु देवी के परिवारों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में विक्की देवी (35) पत्नी नेटर नट गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की तहरीर देर रात तक नहीं मिली थी।
Tags
Trending

