बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के पैर छूना गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को भारी पड़ गया। खालिस्तानी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को रद्द करने की धमकी दी है।दरअसल, एक इवेंट में दिलजीत ने मंच पर अमिताभ बच्चन के पैर छूकर उनका सम्मान किया था।
इस पर SFJ ने आपत्ति जताते हुए धमकी भरा बयान जारी किया है।वहीं, सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत के समर्थन में उतर आए हैं। फैंस का कहना है कि बड़ों का सम्मान करना भारतीय संस्कृति की पहचान है, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
Tags
Trending

