वाराणसी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में, दीपावली-छठ-देव दीपावली में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध

आगामी त्योहारों दीपावली, छठ और देव दीपावली को देखते हुए वाराणसी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने सभी सीएचसी, पीएचसी और आरोग्य मंदिरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं त्योहारों के दौरान 24 घंटे चालू रहेंगी।श्वास रोगियों और संचारी रोगों पर विशेष निगरानी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि त्योहारों की अवधि में वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना रहती है, जिससे श्वास संबंधी रोगियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा अभी भी संचारी रोगों के प्रकरण जारी हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिरक्षण, सर्विलांस और केस बेस्ड एक्टिविटी के माध्यम से सभी चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा।बर्न, सड़क दुर्घटना और फूड पॉइजनिंग के मामलों के लिए तैयार रहें अस्पताल।दीपावली और अन्य त्योहारों के दौरान पटाखों के कारण झुलसने (बर्न) के केस, शराब के सेवन से सड़क दुर्घटना के केस, फूड पॉइजनिंग और आंखों की चोटों के केस बढ़ने की संभावना रहती है। 

इस संबंध में सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक और स्टाफ ड्यूटी पर रहेंगे। मंडलीय चिकित्सालय में श्वास एवं बर्न के रोगियों के लिए बेड आरक्षित रखे जाएंगे और जरूरत पड़ने पर बर्न वार्ड का विस्तार भी किया जाएगा।24 घंटे एम्बुलेंस और डॉक्टर मुस्तैद सीएमओ ने 108, 102 और एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर को निर्देशित किया है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेंस समय से उपलब्ध रहे। इस बार सभी जांच और पैथोलॉजी केंद्र भी त्योहारों के दौरान खुले रहेंगे।वाराणसी स्वास्थ्य विभाग की यह तैयारी यह सुनिश्चित करेगी कि त्योहारों के दौरान नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा का सामना न करना पड़े। 



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post