सांसद खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत परमानंदपुर स्थित मिनी स्टेडियम में हैंडबॉल मुकाबलों का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग के अंडर-14 और अंडर-18 फाइनल मुकाबलों में विकास इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों श्रेणियों में खिताब अपने नाम किया। वहीं बालक वर्ग में भी विकास इंटर कॉलेज दोनों आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहा। बालक वर्ग का फाइनल खेला जाएगा।बालिका वर्ग में दोहरी जीतअंडर-14 फाइनल में विकास इंटर कॉलेज ने लाल बहादुर शिक्षण संस्थान को 14-11 से पराजित कर खिताब जीता। वहीं अंडर-18 वर्ग में विकास इंटर कॉलेज की टीम ने लायन क्लब को 7-4 से मात देकर चैंपियनशिप अपने नाम की।टीम की वंशिका प्रजापति, मानसी, प्रीति पटेल और अनिसा ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।दिनभर खेले गए 8 मुकाबले, 74 गोल हुए दर्ज कुल 8 मैच खेले गए, जिनमें कुल 74 गोल किए गए।
प्रतियोगिता में 9 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया, जिससे मुकाबले रोमांचक रहे।बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले बालक वर्ग के अंडर-14 और अंडर-18 दोनों श्रेणियों के सेमीफाइनल मुकाबले में विकास इंटर कॉलेज ने विजय प्राप्त की। फाइनल में उसका मुकाबला लालपुर स्टेडियम की टीम से होगा।प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की ऊर्जा, टीम भावना और खेल कौशल देखने लायक रहा। आयोजकों ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और ग्रामीण-शहरी स्तर पर प्रतिभाओं को आगे लाना है।

