विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 53 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से भारत ने केवल 49 ओवर में बल्लेबाजी की और विशाल स्कोर 340 रन बनाये। डीएलएस (DLS) मैथड के तहत न्यूजीलैंड को जीत के लिए 325 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में कीवी टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 271 रन ही बना सकी।इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी। मैच में कई रिकॉर्ड भी बने।
भारत ने अपने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का हाईएस्ट टोटल बनाया। स्मृति मंधाना एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली महिला बल्लेबाज बनीं, जबकि प्रतिका रावल ने सबसे तेज 1000 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया।भारत की इस जीत ने टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद।
Tags
Trending

