ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश नजर आ रहा। पर्थ में 8 गेंदों पर 0 रन और सिडनी में 4 गेंदों पर 0 रन — यानी ओवरऑल 12 गेंदों पर शून्य रन। क्रिकेट फैंस के लिए यह नतीजा हैरान करने वाला, क्योंकि कोहली ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हमेशा शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते रहे।सिडनी में तीसरा और आखिरी वनडे खेला जाना है। माना जा रहा है कि यह मुकाबला विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है।
इसलिए दोनों ही दिग्गजों से इस मैच में एक इम्पैक्टफुल परफॉरमेंस की उम्मीद है।टीम इंडिया पहले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज हार चुकी।ऐसे में सिडनी वनडे सिर्फ सम्मान बचाने का नहीं, बल्कि क्लीन स्वीप से बचने की जंग भी हैअब तक के मुकाबलों मेंऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच 7 विकेट से और दूसरा मैच 2 विकेट से जीता।अगर भारत तीसरा वनडे भी हार जाता है, तोयह पहली बार होगा जब कंगारू टीम भारत को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी।अब नजरें होंगी विराट और रोहित पर — क्या वे अपने आखिरी ऑस्ट्रेलिया मैच में वो चमक दिखा पाएंगे, जिसके लिए क्रिकेट जगत उन्हें याद करता है?

