साउथ के सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'स्पिरिट' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने एक खास सरप्राइज फैंस के लिए पेश किया। उन्होंने प्रभास के फैंस के लिए फिल्म का स्पेशल ऑडियो प्रोमो जारी किया।इस ऑडियो प्रोमो में फिल्म के डायलॉग्स के साथ ही फिल्म के अन्य एक्टर्स का इंट्रोडक्शन भी किया गया। प्रभास को इंडिया का बिगेस्ट सुपरस्टार बताया गया, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर प्रोमो तेजी से वायरल हो गया।
हालांकि, संदीप रेड्डी के इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छिड़ गई , जहां कुछ लोग प्रभास को इस उपाधि के योग्य मान रहे, तो कुछ लोग इसे अत्यधिक प्रचारित और विवादित बता रहे।फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर फैंस में उत्साह लगातार बढ़ रहा और यह ऑडियो प्रोमो इस हाइप को और बढ़ाने वाला साबित हो रहा है।
Tags
Trending

