समाजवादी पार्टी (सपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। सूची में अखिलेश यादव और किरणमय नंदा के बाद तीसरे नंबर पर आजम खान का नाम शामिल। सूची में अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव का नाम भी, जो राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं।इस लिस्ट में खास बात यह है कि अखिलेश यादव के दोनों चाचा — रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव का नाम नहीं, जबकि शिवपाल यादव सपा के महासचिव और रामगोपाल यादव मुख्य राष्ट्रीय महासचिव हैं।
सपा बिहार में विधानसभा चुनाव स्वयं नहीं लड़ रही लेकिन उसने INDI गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया। पार्टी के ये स्टार प्रचारक गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।सूची जारी होते ही यह साफ हो गया कि अखिलेश यादव खुद 25 अक्टूबर से बिहार का दौरा शुरू करेंगे और चुनावी मैदान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।सपा के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई कि पार्टी कौन-कौन से क्षेत्रों में गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जोर-शोर से प्रचार करेगी।

