बाराबंकी में दरिंदगी सौतेली बेटी से संबंध बनाना चाहता था पिता, मना करने पर गला रेतकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई । यहां एक व्यक्ति ने अपनी सौतेली बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी बेटी से जबरन संबंध बनाना चाहता था, लेकिन जब उसने इंकार किया तो उसने बेरहमी से उसकी जान ले ली। यह घटना देवा कोतवाली क्षेत्र के कमाल तकिया गांव की।पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान हफीजुल्लाह उर्फ रियाज के रूप में हुई ।आरोपी ने अब तक तीन निकाह किए और तीसरी शादी अपनी सास से की। मृतक लड़की उसकी सास की बेटी यानी आरोपी की सौतेली बेटी। रात जब लड़की ने आरोपी की गलत हरकतों का विरोध किया, तो गुस्से में आकर उसने उसका गला धारदार हथियार से काट दिया।

 घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी खून से सनी लाश के पास बैठा हुआ मिला। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया और घर में अक्सर विवाद करता।मृतका की मां ने अब पति के एनकाउंटर की मांग की। उनका कहना है कि जिसने बेटी को इतनी बेरहमी से मारा, उसे जिंदा रहने का हक नहीं।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post