प्रयागराज में मीडियाकर्मी की बेरहमी से हत्या — 25 बार चाकू से गोदा, एक आरोपी एनकाउंटर में घायल होकर गिरफ्तार

प्रयागराज में देर रात एक मीडियाकर्मी की निर्दयतापूर्वक चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उन पर 25 से अधिक बार चाकू से वार किए, जिससे उनकी आंतें तक बाहर आ गईं। लहूलुहान हालत में लोगों ने उन्हें एसआरएन अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।यह वारदात हर्ष होटल के सामने रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे के भीतर ही एक आरोपी विशाल को नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि बुधवार को मीडियाकर्मी का आरोपियों से विवाद हुआ, जो गुरुवार को फिर से बढ़ गया। 

गुस्से में आकर आरोपियों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से चाकुओं से हमला कर दिया।एसएसपी प्रयागराज ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उनकी पहचान कर ली गई। पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य एकत्र किए।इस वारदात से मीडिया जगत और शहर में आक्रोश फैल गया। पत्रकार संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post