विज्ञापन जगत के दिग्गज और पद्मश्री सम्मानित पीयूष पांडे का निधन हो गया। वे 70 वर्ष के और मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से विज्ञापन और क्रिएटिव इंडस्ट्री में शोक की लहर।पीयूष पांडे ने भारतीय विज्ञापन जगत में कई यादगार अभियानों को जन्म दिया। उन्होंने राजनीतिक इतिहास के सबसे चर्चित नारों में से एक “अबकी बार, मोदी सरकार” लिखा। इसके अलावा उन्होंने देश की एकता और विविधता को दर्शाने वाला प्रतिष्ठित गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” भी रचा, जो आज भी लोगों के दिलों में बसता है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के दिनों में वे शरीर में संक्रमण (इन्फेक्शन) से जूझ रहे थे।
हालांकि, उनकी मौत के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीयूष पांडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा —“पीयूष पांडे क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते थे। एडवर्टाइजिंग की दुनिया में उनका योगदान अमूल्य रहा। मैं उनके साथ हुई बातचीत को हमेशा याद रखूंगा। उनके जाने से बहुत दुखी हूं। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”भारतीय विज्ञापन जगत में पीयूष पांडे को ‘एड गुरु’ कहा जाता था। उन्होंने कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स को अपनी रचनात्मक सोच से नई पहचान दिलाई और इंडस्ट्री में एक युग स्थापित किया।

