सिंधोरा क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी को ईंट-पत्थर से पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ज्योति देवी ने बताया कि उनका पति इंद्रजीत उनसे दो लाख रुपये की दहेज राशि की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर 21 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 7 बजे इंद्रजीत ने उन पर हमला किया।ज्योति देवी के अनुसार, उनकी शादी 20 अक्टूबर 2020 को हुई थी और उनके दो बेटे व एक बेटी हैं। शादी के बाद से ही पति द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। मारपीट के दौरान इंद्रजीत ने धमकी भी दी कि अगर उनके माता-पिता दो लाख रुपये नहीं देंगे तो वह उनकी जान ले लेगा।घटना की सूचना मिलने पर ज्योति के मायके वाले मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया।
डायल 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस ने थाने में पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।थाना प्रभारी सिंधोरा ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत FIR दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।