श्री चेतगंज रामलीला समिति द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध लक्खा मेला नक्कटैया का आयोजन इस वर्ष 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को होगा। यह नक्कटैया का 139वां वर्ष है।हालांकि तैयारियों के बीच मेला क्षेत्र में सड़कों की खराब हालत, गड्ढों और जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। समिति ने जिला प्रशासन और नगर निगम से क्षेत्र को शीघ्र गड्ढामुक्त करने और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग की है।समिति अध्यक्ष अजय गुप्ता (बच्चू) और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि इस बार प्रशासन की ओर से कोई निरीक्षण नहीं हुआ है। हर वर्ष की तरह पानी के टैंकर, स्ट्रीट लाइट और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था अब तक अधूरी है।
इस वर्ष की विशेष झांकी “ऑपरेशन सिंदूर” और “छत्रपति शिवाजी पर आधारित फिल्म छावा पर केंद्रित रहेगी। समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नक्कटैया मेले को “हृदय योजना” में शामिल कर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कराने की मांग की है।