श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद् में मनाया गया स्व.विद्यादेवी जी का जन्मदिवस

चेतगंज स्थित श्री आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद् में बुधवार को पूज्यपाद् अनन्त श्री विभूषित महर्षि स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज की शिष्या प्रातः स्मरणीया स्व. विद्यादेवी जी का 125वां जन्मदिवस श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादेवी जी के विग्रह पर माल्यार्पण, आरती और भोग अर्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर डा. शशिकान्त दीक्षित,  अमूल्य शर्मा, पूजा दीक्षित,राजीव रमण राय, राजेश राय एवं अशोक सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आरती उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अनाज वितरित कर सेवा भाव प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में नन्दलाल मिश्रा, अंजना दीक्षित, प्रो. रचना दूबे, सपना सिंह सहित देवी जी द्वारा संस्थापित एवं संचालित शिक्षण संस्थानों की अध्यापिकाएँ और कर्मचारीगण भी सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में भक्ति, सेवा और कृतज्ञता का अद्भुत संगम देखने को मिला।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post