चेतगंज स्थित शीतला माता मंदिर में मंगलवार को वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को हरी पत्तियों, सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत हवन, पूजन और पाठ से हुई, जिसके पश्चात आरती संपन्न कर भक्तों ने माता शीतला के दर्शन किए। उत्सव में चेतगंज थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला के आगमन पर गोविन्द जायसवाल ने मुख्य अतिथि सहित अन्य आगंतुकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
संध्या समय आयोजित भजन संध्या में कलाकारों ने शीतला माता की महिमा का गुणगान करते हुए सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही, भक्तों ने माता के चरणों में प्रसाद अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
Tags
Trending