भक्ति और परंपरा का संगम, भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया तुलसी पूजनोत्सव

प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री पूजा दीक्षित के आवास पर भव्य तुलसी पूजनोत्सव एवं भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने लाल वस्त्र धारण कर तुलसी माता की अलौकिक झांकी सजाई और विधि-विधान से विशेष पूजन-अर्चन किया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री पूजा दीक्षित ने कहा कि देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के जागरण के साथ ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि “आज से सभी के घर खुशियों से भरने शुरू हो जाएंगे, शहनाइयां बजेंगी और शुभ कार्य प्रारंभ होंगे।” उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के पारंपरिक आयोजनों से समाज में जागरूकता और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा मिलता है, इसलिए इस परंपरा को हर जगह प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।पूरे कार्यक्रम में भजन-कीर्तन और भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर महिलाएं झूम उठीं। वातावरण भक्ति और उल्लास से भर गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, डॉ. रचना अग्रवाल, महिमा मल्होत्रा, रानिका जायसवाल, रचना दुबे, अंजना दीक्षित और सपना सिंह सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post