उत्तर प्रदेश पुलिस में रिश्वतखोरी का एक अजीब मामला सामने आया। आगरा में दो सिपाहियों को चार जोड़ी जूते रिश्वत में लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। मामला एसीपी ऑफिस का है, जहां तैनात सिपाही कौशल और विश्वनाथ ने एक दुकानदार से केस से नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी थी।दुकानदार ने जब कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो सिपाहियों ने कहा, “रुपए नहीं हैं तो जूते दे दो।” इसके बाद दोनों सिपाही दुकान से चार जोड़ी ब्रांडेड जूते लेकर चले गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।दुकानदार ने इस घटना की शिकायत कमिश्नर हेल्पलाइन पर की।
शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर ने दोनों सिपाहियों को तत्काल निलंबित कर दिया।इसके अलावा, एसीपी लोहामंडी में तैनात सिपाही प्रतीक कुमार को भी गैंगस्टर एक्ट का डर दिखाकर पैसे मांगने के आरोप में सस्पेंड किया गया। वहीं, चार दरोगा और पांच सिपाहियों के खिलाफ रिश्वतखोरी के मामलों में जांच के आदेश दिए गए।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

