लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपने फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर की अंतिम तिथि 17 नवंबर तक बढ़ा दी है। पहले यह ऑफर 6 नवंबर तक था, लेकिन भारी मांग को देखते हुए 11 दिनों का विस्तार किया गया है। अब लोग एलडीए की हाउसिंग योजनाओं में रियायती दरों पर फ्लैट बुक कर सकेंगे।जानकारी के अनुसार, फेस्टिवल ऑफर के दौरान अब तक 974 फ्लैट बुक किए जा चुके हैं।
एलडीए के अधिकारियों का कहना है कि बुकिंग में बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए लोगों को अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया है।एलडीए की ओर से राजधानी के कई इलाकों — गोमतीनगर एक्सटेंशन, वृंदावन योजना और शारदा नगर समेत अन्य परियोजनाओं में फ्लैट ऑफर पर हैं। विभाग का लक्ष्य है कि नवंबर माह तक अधिक से अधिक आवासीय इकाइयाँ आबाद की जा सकें।
Tags
Trending

