कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी एक एमबीबीएस डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर चिपकाने का आरोप है।जानकारी के मुताबिक, आरोपी करीब एक माह पहले निकाह करने के बाद कश्मीर गया था। वहीं उसकी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है और उसके संपर्कों की जांच की जा रही है।अभी तक आरोपी का नाम और जिस मेडिकल संस्थान में वह कार्यरत था, उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसने ये पोस्टर किस इलाके में और कब लगाए थे।कश्मीर पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

