वाराणसी। जिले में बार एसोसिएशन के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। डीएम पोर्टिको पर अधिवक्ताओं का एक समूह पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहा है। यह समूह अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए न्याय की मांग कर रहा है।पीड़ित अधिवक्ता राहुल राज ने आरोप लगाया कि सेंटर बार के महामंत्री द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और आधारहीन हैं।
उन्होंने कहा,मैं बार पदाधिकारियों से बार-बार निवेदन कर रहा हूं कि मेरे खिलाफ जो एकतरफा कार्रवाई की गई है, उसकी निष्पक्ष समीक्षा की जाए। समूह के साथ एक बैठक बुलाकर जो भी दोषी हो, उसी के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।”अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी बात नहीं सुनी जाएगी, प्रदर्शन जारी रहेगा।
Tags
Trending

