आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में 14वें वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन

वाराणसी। डोमरी (पड़ाव), रामनगर स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में बुधवार को तीन दिवसीय 14वें वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य समापन हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्नीलू मिश्रा (अंतरराष्ट्रीय एथलीट), महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा, बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डोमरी के निदेशक श्मुकुल पांडेय, प्रहलादघाट शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता पांडेय और अपूर्वा पांडेय द्वारा मां सरस्वती एवं आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कुलगीत और स्वागत गीत ने कार्यक्रम का माहौल उल्लासमय बना दिया। प्राचार्य प्रो. शर्मा ने मुख्य अतिथि का वाचिक स्वागत किया, जिसके बाद स्नेहलता पांडेय ने नीलू मिश्रा को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी सुश्री नेहा सिंह ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि नीलू मिश्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए।अपने उद्बोधन में नीलू मिश्रा ने कहा,आज भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। खेलकूद के माध्यम से वे न केवल स्वयं को सशक्त बना रही हैं, बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रही हैं।”श्मुकुल पांडेय ने अध्यक्षीय संबोधन में छात्राओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन अंजली विश्वकर्मा ने किया, जबकि अपूर्वा पांडेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर डॉ. प्रतिमा राय, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. लक्ष्मी, दीपक गुप्ता, सीमा मिश्रा, वैशाली पांडेय, डॉ. सुप्रिया दुबे, मुकेश गुप्ता, सोफिया खानम, हरेंद्र पांडेय, दीपक मिश्रा, श्रद्धा पांडेय, चंचल ओझा और शाहिना परवीन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post