शहर में बीती रात एक पत्रकार पर हुए हमले ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पीड़ित पत्रकार ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने में ढील बरती, जिससे दबाव और पक्षपात की आशंका गहराती जा रही है।
घटना के बाद राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने पुलिस की निष्क्रियता पर कड़ा रुख अपनाते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। परिषद ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है।परिषद के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने जल्द कदम नहीं उठाए तो प्रदेशभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा।
Tags
Trending

