समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को जेल में ठंड से राहत देने के लिए घरवाले कंबल और गर्म कपड़े लेकर पहुंचे, लेकिन जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर सामान वापस लौटा दिया।परिवार का कहना है कि आजम खान की तबीयत लगातार खराब है और ठंड में परेशानी बढ़ रही है, लेकिन जेलर ने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार बाहर से लाया गया सामान स्वीकार नहीं किया जा सकता।
परिजन ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कम से कम उपयोगी चीजें लेने की अनुमति मिल जाएगी, मगर उन्हें गेट पर ही रोककर लौटा दिया गया।जेल प्रशासन का कहना है कि कैदियों को आवश्यक सामान जेल के स्टॉक से ही उपलब्ध कराया जाता है और किसी को विशेष छूट नहीं दी जा सकती।
Tags
Trending

