UP BJP में बड़ा बदलाव :जल्द ब्रजेश पाठक बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में बड़े फेरबदल की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पार्टी दिसंबर में इसका औपचारिक ऐलान कर सकती है।सूत्रों का कहना है कि बिहार में संगठन बदलाव के बाद अब यूपी में भी नया नेतृत्व देने की कवायद तेज हो चुकी है। 


हाईकमान लंबे समय से प्रदेश में मजबूत संगठनात्मक ढांचे और नए चेहरे को आगे लाने पर विचार कर रहा है।अगर पाठक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है तो 2027 विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव अहम माना जाएगा। वर्तमान नेतृत्व के साथ उनका तालमेल और उनकी संगठनात्मक पकड़ पार्टी के लिए लाभदायक मानी जा रही है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post