उत्तर प्रदेश सरकार ने नकली शराब पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने एक नया QR स्कैनिंग एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से ग्राहक किसी भी शराब की बोतल का QR कोड स्कैन कर उसकी पूरी हिस्ट्री जान सकेंगे।
एप स्कैन करते बोतलकी•कंपनीकानाम•मैन्युफैक्चरिंगडिटेल्स•लाइसेंसजानकारी•डिस्ट्रीब्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड•असली या नकली की पुष्टिसब कुछ तुरंत सामने आ जाएगाअधिकारियों का कहना है कि इस तकनीक से राज्य में चल रहे नकली शराब के सिंडिकेट पर सीधा प्रहार होगा और उपभोक्ताओं को सुरक्षित उत्पाद मिल सकेगा।
Tags
Trending

