लखनऊ की एक महिला ने अपने हौसले और मेहनत से असंभव को संभव कर दिखाया। शादी के 10 साल बाद और दो बच्चों की मां होने के बावजूद उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट CA परीक्षा पास कर ली। खास बात यह है कि उन्होंने यह सफलता ससुरालवालों से छिपकर पढ़ाई करते हुए हासिल की।महिला ने शादी के बाद भी पढ़ाई का सपना नहीं छोड़ा।
पारिवारिक जिम्मेदारियों और बच्चों की देखभाल के बीच उन्होंने देर रात तक पढ़ाई जारी रखी। कई बार हालात ऐसे आए जब उन्हें पढ़ाई रोकनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।उन्होंने 5 बार असफलता का सामना किया, लेकिन हर बार और मजबूत होकर वापस लौटीं। आखिरकार, इस बार उन्होंने CA परीक्षा पास कर अपने परिवार और समाज को गर्व महसूस कराया।महिला का कहना है कि, “अगर मन में दृढ़ संकल्प हो, तो कोई भी जिम्मेदारी या परिस्थिति पढ़ाई के रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती।”
Tags
Trending

