सहारनपुर जिले में देर रात भाजपा नेता की उनके घर में सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने कमरे में घुसकर नेता के माथे के बीचों-बीच गोली दागी और फरार हो गए। घटना से इलाके में तनाव फैल गया है।प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, नेता का छोटा बेटा आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा आशंका है कि चुनावी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की वजह से हत्या की गई हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। परिजनों ने हत्या को साज़िश करार देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Tags
Trending

