प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि बिहार विजय का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और नेतृत्व को जाता है।मंत्री ने कहा कि मड़ई और झोपड़ी में रहने वाले गरीब वोटरों ने मोदी के नाम पर भरोसा जताते हुए एनडीए को विजय दिलाई है।”वोट चोरी के आरोपों पर राजभर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “वोट चोरी हमेशा कांग्रेस ने की है।
उन्होंने बताया कि इस चुनाव में SIR सिस्टम का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिसकी वजह से फर्जी वोटर मतदान में शामिल नहीं हो सके।अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि “जो लोग हमेशा गरीबों के साथ छल करते आए हैं, उनसे हमें सीखने की जरूरत नहीं।”उन्होंने आगे कहा कि बिहार के बाद बंगाल, असम और आगे भी भाजपा जीत हासिल करेगी। ममता बनर्जी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने तंज कसा कि “जो लोग फर्जी तरीके अपनाते हैं, उन्हें SIR से डर लगना चाहिए।”अंत में उन्होंने कहा कि “वोटर लिस्ट की शुद्धता आवश्यक है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान ने हर भारतीय को मतदान का अधिकार दिया है और इसका सम्मान होना चाहिए।”
Tags
Trending

