दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्यों के तहत पीडब्ल्यूडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सत्तार मार्केट की रजिस्ट्री पूरी कर ली। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने दुकानदारों को औपचारिक रूप से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द दुकानें खाली करने के लिए कहा।इसी क्रम में नई सड़क क्षेत्र में चल रही नापी प्रक्रिया के तहत कई भवनों पर लाल निशान भी लगाए गए।
ध्वनि यंत्र के माध्यम से भवन स्वामियों को सूचना दी गई कि वे चौक थाना स्थित कैंप कार्यालय में पहुंचकर अपने भवन का उचित मुआवजा प्राप्त करें और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार रजिस्ट्री करवाएं।अधिकारियों का कहना है कि पूरे अभियान का उद्देश्य सड़क चौड़ीकरण और यातायात सुधार परियोजना को समय पर पूरा करना है। वहीं, दुकानदारों और भवन स्वामियों में विभागीय कार्रवाई को लेकर हलचल बनी हुई है।
Tags
Trending

