नागरी नाटक मंडली में त्रिदिवसीय बाल नाट्य महोत्सव की शुरुआत हुई। पहले दिन बच्चों ने पन्नाधाय के बलिदान पर आधारित नाटक और ‘लड़कियां लड़कों से कम नहीं’ की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। इसके पहले बच्चों ने बाहर ‘लंका दहन’ का मंचन भी किया।
महोत्सव की खास बात यह रही कि मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को ही आमंत्रित किया गया। आयोजन की देखरेख डॉ. संजय मेहता, डॉ. अजीत सैगल, डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और सुमन पाठक ने की।
Tags
Trending

