स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवां शाखा में तीन दिनों तक चली जबरदस्त प्रतिस्पर्धा और उत्साह के बीच अन्तर्सदनीय वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ।ओवरऑल चैम्पियनशिप में रमन हाउस विजेता बना, जबकि दयानन्द हाउस उपविजेता रहा। मात्र एक अंक के अंतर से टैगोर हाउस तीसरे स्थान पर रहा और विवेकानन्द हाउस चौथे स्थान पर रहा।समापन की घोषणा विद्यालय के सचिव एवं प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने अपने आशीर्वचन और शुभकामनाओं के साथ की। समापन के समय चारों हाउस के लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने मैत्रीभाव के साथ एक-दूसरे की सराहना कर खेल भावना का अद्भुत परिचय दिया।कार्यक्रम की शुरुआत हरसेवानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लासमय बनाया। स्वागत भाषण प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार चौबे ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रि. ले. एम.एस. यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरुण पाण्डेय ने किया।
अंतिम दिन का खेल रोमांचअंतिम दिन चेस, वॉलीबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।वॉलीबॉल (गर्ल्स): दयानन्द प्रथम, विवेकानन्द द्वितीयवॉलीबॉल (ब्वॉयज): रमन प्रथम, टैगोर द्वितीयबास्केटबॉल (ब्वॉयज): दयानन्द प्रथम, टैगोर द्वितीयकबड्डी (ब्वॉयज): रमन प्रथम, टैगोर द्वितीयकबड्डी (गर्ल्स): रमन प्रथम, टैगोर द्वितीयखो-खो (बालक): दयानन्द प्रथम, टैगोर द्वितीयखो-खो (बालिका): टैगोर प्रथम, दयानन्द द्वितीयरस्साकशी (बालिका): रमन प्रथम, दयानन्द द्वितीयरस्साकशी (बालक): रमन प्रथम, दयानन्द द्वितीयरेफरी की भूमिका अनुराधा दीक्षित, दशरथ लाल, नीरज यादव और सुरेन्द्र कुमार सिंह ने निभाई।पुरस्कार वितरण समारोह में बाबा प्रकाशध्यानानन्द, प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. चौबे, छात्रावास अधीक्षक रि. ले. एम.एस. यादव सहित शिक्षक मिर्जा विलायत बख्त, सैयद नसीद असगर, वरुण पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, नम्रता सिंह, अनुराधा दीक्षित, तृप्ति शुक्ला और ममता यादव का विशेष योगदान रहा।महोत्सव में छात्रों की ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा और सौहार्द ने खेल भावना का यादगार संदेश दिया।

