बुलानाला स्थित अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में 52वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराज अग्रसेन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद कॉलेज परिसर में उपस्थित सभी अतिथियों ने स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रबंधक मधु अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि दीपक अग्रवाल तथा अध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ला सहित विद्यालय की बड़ी संख्या में छात्राएँ, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।अतिथियों ने कॉलेज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
साथ ही छात्राओं को सफल भविष्य के लिए अनुशासन, समय प्रबंधन और लक्ष्य निर्धारण जैसे महत्वपूर्ण सूत्र बताए गए।कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर कॉलेज के विकास और उत्कृष्ट शिक्षा के संकल्प को दोहराया। विद्यालय में खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।
Tags
Trending


