चेतगंज स्थित बाग बरियार सिंह चौर छठवां में शिव शांति समिति की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड रामायण समापन के उपरांत भव्य जागरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नामचीन भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर भक्त देर रात तक झूमते रहे।
मंच पर भक्ति गीतों की श्रृंखला लगातार चलती रही और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनेक समाजसेवियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विनोद अग्रहरि, पूर्व पार्षद विनोद बरनवाल, गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, दीपू चौरसिया और मनीष जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Tags
Trending

